मोटर एवं पाइप चोरी के आरोप में दो युवकों का गांव में निकाला जुलूस, अर्थदंड भरने में असमर्थता पर मिला दंड, वायरल वीडियो के बाद आरोपी युवको ने कराया थाने में शिकायत दर्ज

लखनपुर (सरगुजा): सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनकरा में चोरी के एक मामले में दो युवकों को सार्वजनिक रूप से ‘अनोखी सज़ा’ दिए जाने का मामला सामने आया है। चोरी का आरोप लगे दोनों युवकों के हाथों में चोरी किया गया मोटर पंप पाइप पकड़ाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनकरा का है। आरोप है कि 6 और 7 अक्टूबर की दरमियानी रात गांव के ही दो युवकों ने एक किसान के खेत में लगे मोटर पंप पाइप की चोरी कर ली थी। चोरी किए गए सामान को वे ग्राम पुहपुटरा में बेचने का प्रयास कर रहे थे।
ग्रामीणों को चोरी की जानकारी होने पर चोरी हुए सामानों को बरामद कर गांव वापस लाया। इसके बाद 8 अक्टूबर को गांव में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों युवकों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। ग्रामीणों ने उन पर अर्थदंड (जुर्माना) भी लगाया।
जब दोनों युवक जुर्माने की राशि जमा करने में असमर्थ रहे, तो ग्रामीणों ने चोरी के सामान (मोटर पंप पाइप) को दोनों युवकों के हाथों में पकड़वाकर गांव में जुलूस निकाला गया। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से दोनों का नाम लेते हुए उन पर चोरी का आरोप लगाया गया। यह ‘अनोखी सजा’ आज पूरे क्षेत्र में जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, चोरी का आरोप लगे दोनों युवकों ने 9 अक्टूबर को लखनपुर थाने पहुंचकर ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
फिलहाल पुलिस चोरी और सार्वजनिक दंड दोनों मामलों की जांच कर रही है।





