घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया महामाया शक्कर कारखाना का इंजीनियर, 50हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर : सूरजपुर जिले में स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना, केरता के एक इंजीनियर को आज दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने घूसखोरी के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम चमरू नायक है।
उन पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारी प्रदीप कुमार (कल्याणपुर निवासी) की नौकरी जारी रखने के एवज में कुल ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की मांग की थी। एसीबी ने यह कार्रवाई तब की जब इंजीनियर पहली किश्त के रूप में ₹50,000 ले रहा था।
एसीबी अम्बिकापुर के पास प्रदीप कुमार की शिकायत पहुंचने के बाद टीम ने एक सुनियोजित ऑपरेशन किया। शिकायतकर्ता प्रदीप ने एसीबी को बताया कि पिछले साल भी नौकरी दिलवाने के लिए आरोपी इंजीनियर ने उनसे ₹1,00,000 लिए थे। इस बार, काम से निकाल देने की धमकी देकर उनसे फिर पैसे की मांग की गई, जिसके बाद उन्होंने एसीबी से संपर्क किया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एसीबी के निर्देश पर प्रदीप ने केमिकल लगे 50,000 रुपये इंजीनियर को दिए। जैसे ही चमरू नायक ने यह रकम लेने की कोशिश की, एसीबी की टीम ने उन्हें तत्काल मौके पर गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने रिश्वत की रकम और घटनास्थल से संबंधित अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
वर्तमान में आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ जारी है और एसीबी मामले की गहनता से जांच कर रही है। अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या कारखाने में किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत है, और क्या चमरू नायक के खिलाफ पहले भी इस तरह की कोई शिकायत दर्ज की गई है।




