अंबिकापुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प, कांग्रेस जिला सचिव समेत चार जख्मी

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मे गांधीनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बंग समाज के दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला सचिव दिलीप धर और उनके साथियों पर घातक हमला किया गया। इस वारदात में दिलीप धर सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। दिलीप धर अपने कुछ सहयोगियों के साथ विसर्जन कार्यक्रम में शामिल थे। तभी एक व्यक्ति ने उनसे किसी बात पर तकरार शुरू कर दी। यह बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई, जब लगभग 10 से 15 हथियारबंद हमलावर मौके पर आ धमके।
बदमाशों ने चाकू, तलवार और बैट का इस्तेमाल करते हुए दिलीप धर पर जोरदार हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उनके तीन साथियों को भी नहीं बख्शा गया। इस हिंसक वारदातों में ये सभी बुरी तरह से घायल हो गए।
सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों के सिर में गहरी चोटें आई हैं और कई टांके लगाने पड़े हैं।
हालांकि, ज्यादातर घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन एक घायल की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।
इस धार्मिक आयोजन के बीच हुई बड़ी हिंसा की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विसर्जन के दौरान पुलिस की उपस्थिति अपर्याप्त थी। गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।


