पेट्रोल पंप पर पूर्व प्रेमिका की नृशंस हत्या: चिकन कॉर्नर संचालक ने जान दांव पर लगाकर आरोपी जोगेन्द्र उर्फ लादेन को दबोचा, अंबिकापुर पुलिस ने किया मामले का खुलासा

अंबिकापुर: प्रेम संबंध टूटने और युवती द्वारा बात न करने की सनक ने अंबिकापुर में 02 अक्टूबर को एक जघन्य हत्याकांड को जन्म दिया। गांधीनगर थाना क्षेत्र के श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप मे हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात में, पूर्व प्रेमी ने युवती पर चाकू से कई वार किए और उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना के तत्काल बाद ही आरोपी को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पकड़ लिया गया था। पुलिस ने आज, 03 अक्टूबर 2025 को आरोपी से विस्तृत पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना गांधीनगर रॉयल पार्क कॉलोनी के निवासी गुरुदेव सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02/10/25 को लगभग 11:30 बजे वे अपनी दुकान ‘फ्रेण्ड चिकन कार्नर’ पर थे। उन्होंने देखा कि एक युवक पेट्रोल पंप पर काम करने वाली युवती को सिर, सीने, पीठ और हाथों में चाकू से बुरी तरह वार कर रहा है। युवती लहूलुहान होकर बेहोश हो गई।
जब प्रार्थी गुरुदेव सिंह युवती को बचाने दौड़े और आरोपी का पीछा किया, तो युवक ने अपनी कमर से एयर गन निकालकर फायर किया। एयर गन छीनने के प्रयास में आरोपी ने प्रार्थी का गला दबाया और मारपीट भी की। पेट्रोल पंप स्टाफ और अन्य लोगों ने मिलकर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। घायल युवती को तुरंत हॉलीक्रॉस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांधीनगर थाना में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 562/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और प्रार्थी समेत अन्य प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान दर्ज किए। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू, आरोपी का बैग, मोटरसायकल, पीड़िता का चप्पल, आरोपी का चश्मा और प्रार्थी द्वारा पेश की गई एयर गन जब्त की गई।
पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि मृतिका की मृत्यु आरोपी द्वारा चाकू से किए गए जानलेवा वारों से आई चोटों के कारण हुई है। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान जोगेंद्र पैकरा उर्फ़ लादेन (उम्र 28 वर्ष), निवासी भुइसीकला, थाना कुसमी (वर्तमान में अंबिकापुर) के रूप में की।
‘बात न करने’ की नाराजगी बनी हत्या की वजह
आरोपी जोगेंद्र ने अपने मेमोरेण्डम में स्वीकार किया कि मृतिका से उसका पूर्व में प्रेम संबंध था। हालांकि, बाद में युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया, जिससे वह नाराज हो गया। इसी नाराजगी में उसने बाजार से चाकू खरीदा और युवती की हत्या कर दी।
आरोपी जोगेंद्र के कबूलनामे के बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और वारदात के समय पहने गए कपड़े भी जब्त कर लिए हैं। गांधीनगर पुलिस टीम ने इस गंभीर अपराध में त्वरित और सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता, आरक्षक घनश्याम देवांगन, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मण्डल, विकास सिंह समेत पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


