अम्बिकापुर

स्थानीय कलाकारों व बुनकरों को प्रोत्साहन देने भाजपा सरगुजा द्वारा वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत खादी वस्त्रों का विशेष स्टॉल लगाया गया

अम्बिकापुर ।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता एवं महापौर मंजूषा भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह के आतिथ्य में स्थानीय कलाकेंद्र मैदान के पास खादी वस्त्रों का विशेष स्टॉल लगाया गया।

पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने फीता काटकर “वोकल फॉर लोकल” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरगुजा भाजपा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल मुहिम को आत्मसात करते हुए स्थानीय कलाकारों और बुनकरों को प्रोत्साहित करने तथा स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार हेतु यह विशेष पहल की।

जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि खादी केवल कपड़ा नहीं, बल्कि हमारे इतिहास, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि खादी के प्रचार-प्रसार से हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत की दिशा दोनों को मजबूती मिलेगी।
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि खादी अपनाना केवल परंपरा नहीं बल्कि आधुनिक समय में भी स्वदेशी को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण संकल्प है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, सभापति हरमिंदर सिंह, फुलेश्वरी सिंह, निलेश सिंह, संजय अग्रवाल, जनमेजय मिश्रा, इंदर भगत, विकास पांडे, मधु चौदहा, संतोष दास, रूपेश दुबे, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, मयंक जायसवाल, श्वेता गुप्ता, ममता तिवारी, संजय सोनी, अजय प्रताप सिंह, नीलम राजवाड़े, प्रिया सिंह, धनंजय मिश्रा, जतीन परमार, प्रियंका चौबे, मार्कण्डेय तिवारी, रश्मि जयसवाल, सोनू तिग्गा, सीमा कश्यप, बबली नेताम, अनीश सिंह, अजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button