बलरामपुर

मोबाइल बिजी रहने पर हुआ विवाद, प्रेमी ने स्टॉल से घोंटकर की प्रेमिका की हत्या; अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सनावल पुलिस ने एक ‘अंधे कत्ल’ की गुत्थी सुलझा ली है। लगभग तीन दिन पहले नदी किनारे मिली एक युवती की लाश का रहस्य खुल गया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि आपसी विवाद के चलते प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की स्टॉल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला 18 सितंबर, 2025 का है, जब थाना सनावल के ग्राम तारकेश्वरपुर पारा के पास पांगन नदी किनारे एक लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। सूचना मिलने पर सनावल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शॉर्ट पीएम (Post Mortem) रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “संदिग्ध हत्या” बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने इस अंधे कत्ल को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में सनावल पुलिस और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने मृतिका के प्रेमी, शिवनारायण सिंह (24), को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी शिवनारायण ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे, वह शराब पीकर अपनी प्रेमिका से मिलने पांगन नदी के पास गया था। वहां उसका मोबाइल हमेशा व्यस्त मिलने को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने प्रेमिका को थप्पड़ मारा और नदी की तरफ चला गया। जब प्रेमिका उसके पीछे आई, तो दोनों में फिर से विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान, मृतिका ने आरोपी का स्टॉल लेकर अपने गले में लपेट लिया। झगड़े के बीच आरोपी ने स्टॉल को जोर से खींचा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
आरोपी ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं उठी, तो उसने उसका मोबाइल ले लिया और स्टॉल को नदी में फेंककर वहां से भाग गया। वह रात भर पास के एक खेत में छिपा रहा। अगले दिन, उसने प्रेमिका के मोबाइल से सिम तोड़कर फेंक दिया और फोन को अपने घर पर छुपा दिया।

पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार, उसके घर से मृतिका का मोबाइल और धान के खेत से टूटा हुआ सिम कार्ड बरामद कर लिया है। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिवनारायण को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी वाड्रफनगर, एसडीओपी रामानुजगंज, थाना प्रभारी गजपति मिर्रे सहित सनावल थाने और साइबर सेल की टीम सक्रिय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button