व्यापम ने जारी किए पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, 14 सितंबर को होगी परीक्षा

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट है, जिसमें 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) लागू नहीं होगा, जो उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। परीक्षा केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रमुख संभागीय मुख्यालयों- रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में बनाए गए हैं।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
आरक्षक भर्ती के लिए प्रथम चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 में पूरी हो चुकी है। अब लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज और पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा। अधिक जानकारी के लिए, व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।




