जंगल में सुनार समाज के सम्मानित व्यक्ति का अधजला शव बरामद, सरपंच की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच

सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, राजपुर निवासी 72 वर्षीय मुद्रिका सोनी का जला हुआ शव सेमरसोत इलाके के झलरिया जंगल से बरामद किया गया है। मुद्रिका सोनी सुनार समाज में एक प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्ति थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर समाज के लोग और पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी और उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी भी शामिल थे। इस दुखद घटना से पूरे राजपुर सुनार समाज और नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, राजपुर खुठनपारा के रहने वाले मुद्रिका सोनी (72) दोपहर 12 बजे अपने घर से निकले थे। शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने बताया कि आखिरी बार उन्हें दोपहर 4:30 बजे राजपुर बस स्टैंड पर देखा गया था। बाद में, झलरिया गांव के सरपंच ने पुलिस को जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शव की पहचान मुद्रिका सोनी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने उन्हें आखिरी बार शिवम बस में बैठकर जाते हुए देखा था। पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है।





