छत्तीसगढ़
10वीं बटालियन के कर्मचारियों के बच्चों ने किया 16 किलो के बड़े अजगर का रेस्क्यू ,देखें वीडियो..

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की 10वीं बटालियन की कॉलोनी में रहने वाले कुछ बच्चों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक बड़े अजगर की जान बचाई. लगभग 16 किलोग्राम वज़न और 6.5 फ़ीट लंबाई का यह अजगर सिलफिली स्थित बटालियन परिसर के पास एक झाड़ी में फंसा हुआ मिला.
यह घटना रात के करीब 8 बजे की है, जब अजगर झाड़ी में फँस जाने के कारण बाहर नहीं निकल पा रहा था. बच्चों ने बिना देर किए उसे बचाने का फैसला किया. इस साहसी टीम में सेम्स एक्का, संदीप मरकाम, साहिल तिग्गा, बॉबी एक्का, और अमित साहू शामिल थे. इनमें से संदीप मरकाम और साहिल तिग्गा ने विशेष हिम्मत दिखाते हुए अजगर को सुरक्षित बाहर निकालने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बच्चों ने बहुत मेहनत के बाद अजगर को झाड़ी से बाहर निकाला. अजगर ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सावधानी से उसे काबू में किया और एक बोरी में भरकर 12 किलोमीटर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
कॉलोनी के इन बहादुर बच्चों के इस सराहनीय कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं. उन्होंने न केवल एक वन्यजीव को नया जीवन दिया, बल्कि अपनी बहादुरी और जिम्मेदारी का भी शानदार परिचय दिया.




