मुख्यमंत्री का सूरजपुर आगमन आज, सूरजपुर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री के सूरजपुर आगमन के मद्देनजर, सूरजपुर पुलिस ने आज, 20 अगस्त 2025 को यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत शहर और रिंग रोड पर सुबह 9 बजे से भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
यह है ट्रैफिक प्लान:
विश्रामपुर की ओर से आने वाले वाहन: तिलसिवां-पंचायत भवन होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
मनेन्द्रगढ़ और प्रेमनगर की ओर से आने वाले वाहन: चंदरपुर चौक और मानपुर चौक से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे।
भैयाथान रोड की ओर से आने वाले वाहन: सरनापारा बाईपास रोड, चंदरपुर चौक और मानपुर चौक से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
सभी छोटे वाहनों और वीआईपी गाड़ियों के लिए डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल, तिलसिवां में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सहयोग करें।




