मामा के घर में ‘कलयुगी बेटे’ ने टांगी से की मां की हत्या…

जशपुर: जशपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही मामा के घर में अपनी मां की टांगी से निर्मम हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद के चलते हुई इस वारदात के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल की गई टांगी भी बरामद कर ली गई है।
घटना का विवरण
6 अगस्त, 2025 को तुमला थाना क्षेत्र के फरदबहार गाँव में दशमती बाई अपने बेटे कमल राम के साथ अपने भाई सुबरन राम के घर आई थीं। दोपहर के भोजन के बाद जब सब आराम कर रहे थे, तभी कमल राम और दशमती बाई के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। गुस्से में आकर कमल राम ने आंगन में रखी टांगी उठाई और अपनी मां पर वार कर दिया। सुबरन राम ने जब यह देखा तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी टांगी छोड़कर फरार हो गया। दशमती बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही तुमला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कमल राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी कमल राम को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पारिवारिक बातों को लेकर हुए विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।





