गर्लफ्रेंड के भाई से नाराज अनोखे आशिक का शिकायती पत्र कलेक्टर के नाम, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
जशपुर: इश्क और मोहब्बत में कई बार लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो न सिर्फ हैरान कर देते हैं बल्कि हंसी का फव्वारा भी छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प और हास्यास्पद मामला जशपुर जिले में सामने आया है, जहां एक आशिक ने अपनी “डार्लिंग” के भाई की नाराजगी से परेशान होकर सीधे कलेक्टर को चिट्ठी लिख दी। इस चिट्ठी में आशिक ने भारत सरकार से जांच की मांग करते हुए धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं सुनी गई, तो वह भारत सरकार को “चैन से सोने नहीं देगा।”
चिट्ठी लिखने वाले शख्स ने खुद को पासन तिर्की बताया है, जो लोढ़ेना गांव का निवासी है। पासन ने अपने पत्र में लिखा है कि उसकी डार्लिंग का भाई, जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट में “योग का जज” है, जिसका नाम नाग है, वह उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता। वहीं, उसी गांव के रहने वाले उसके दोस्त विजय भूषण एक्का को वह बहुत मानता है।
पासन ने अपनी चिट्ठी में बड़े ही सीधे-सादे अंदाज में अपनी व्यथा व्यक्त की है। उसने लिखा है, “मेरी डार्लिंग का भाई मुझे क्यों नहीं मानता है?”। इस एक लाइन के सवाल ने लोगो को हंसने पर मजबूर कर दिया है।
पत्र की खास बात यह है कि पासन ने इसमें भारत सरकार को सीधी चुनौती दी है। उसकी धमकी, “वरना मैं भारत सरकार को चैन से सोने नही दूंगा”, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कई लोगों ने इसे “प्यार में कानूनी लड़ाई” कह रहा है।
फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि पासन की यह अनूठी शिकायत भारत सरकार तक पहुंचती है या नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि पासन ने अपनी “डार्लिंग” के लिए जिस तरह से “कानून” को अपने हाथ में लेने की कोशिश की है, उसने न सिर्फ जशपुर जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में लोगों को हंसने का मौका दे दिया है। यह चिट्ठी एक बार फिर साबित करती है कि प्यार में लोग कुछ भी कर सकते हैं!






