NH43 पर सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाजार से लौट रहे जीजा-साले को रौंदा , दोनों की मौत

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के NH43 पर केराकछार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साले थे और बाजार से खरीदारी कर वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गए।
हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। घटना के बाद, ट्रक का चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने आज सुबह मुआवजे की मांग को लेकर NH43 पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया, जिसके बाद जाम को खोला जा सका।





