जशपुर
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में अनियमिता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हटाये गये
जशपुर – जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में अनियमितताओं के मामले सामने आने के बाद कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पैंकरा को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया।
जारी आदेश के अनुसार, पैंकरा के खिलाफ जांच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके आधार पर कलेक्टर ने 30 जून को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया था।

नए निर्देशों के तहत, वेदानंद आर्य, जो पत्थलगांव में प्रभारी विकासखंड स्रोत समन्वयक हैं, अब बीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। वहीं, विनोद कुमार पैंकरा को उनके मूल पद, डाइट जशपुर में व्याख्याता के रूप में वापस भेज दिया गया है।





