चाकू मारकर युवक की हत्या, एक घायल; आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

लखनपुर, छत्तीसगढ़: लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला पखनापारा में सोमवार रात (28 जुलाई) एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान मदन सिंह (22 वर्ष), निवासी गुमगराखुर्द नेवारडांड के रूप में हुई है। घायल युवक सुदर्शन दास (29 वर्ष), निवासी रजपुरीकला पखनापारा बताया जा रहा है।
घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुई, जब चार-पांच दोस्त एक साथ खाना-पीना कर रहे थे और हंसी-मजाक चल रहा था। दोस्तों के अपने-अपने घर लौटने के दौरान, चिंटू राम प्रजापति अपने घर से चाकू ले आया और सुदर्शन दास की कमर पर हमला कर दिया।
घायल सुदर्शन दास अपने दोस्तों को बुलाने गया, जबकि मौके से भाग रहे मदन सिंह का पीछा किया गया। सुदर्शन दास और उसके साथियों ने मदन सिंह की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह (29 जुलाई) पखनापारा स्थित बांस के झुरमुट के नीचे मदन सिंह का खून से लथपथ शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस आशंका जता रही है कि चिंटू राम प्रजापति ने ही चाकू मारकर मदन सिंह की हत्या की है। घटना के बाद से चिंटू राम प्रजापति फरार है। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।





