बलरामपुर

बलरामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: नक्सल प्रभावित रहे सामरीपाठ में 37 अवैध भरमार बंदूक बरामद

नक्सल प्रभावित रहे क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन के जनसंपर्क का सकारात्मक परिणाम

बलरामपुर-रामानुजगंज: बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सामरीपाठ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 37 अवैध देशी भरमार बंदूकें जब्त की हैं। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक झा (भा.पु.से) और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई को जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम और नक्सल प्रभावित रहे क्षेत्रों में विश्वास बहाली के तौर पर देखा जा रहा है।

पूर्व नक्सल क्षेत्रों में बदलाव की बयार

सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, चरहू, भीतर चरहू, भूताही, पीपरढाबा और पुन्दाग जैसे गांव, जो पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे थे, अब पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो चुके हैं। इन गांवों में पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इसी का परिणाम है कि इन क्षेत्रों के ग्रामीण अब पुलिस-प्रशासन से जुड़कर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल साझा कर रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

पुलिस को 22 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चुनचुना, पुन्दाग और भूताही के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अवैध देशी भरमार बंदूकें छिपा रखी हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ पुन्दाग कैंप पहुंचकर खुफिया जानकारी जुटानी शुरू की। उन्होंने अपने मुखबिरों के माध्यम से ग्राम चुनचुना के पीपरढाबा, चरहू, भीतर चरहू, खास चुनचुना और ग्राम पुन्दाग के भूताही, कोटवारी पारा, खास पुन्दाग में बड़ी संख्या में देशी भरमार बंदूकें होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त की।

बड़ी टीम के साथ गहन अभियान

सूचना की पुष्टि और विधिक कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने थाना प्रभारी कोरंधा उप निरीक्षक विरासत कुजुर, सउनि दशरथ कुजुर, सउनि सुरेश राम, प्र. आर. 21 निर्मल एक्का और थाना सामरीपाठ से सउनि सहदेव राम भगत, प्र. आर. 268 कलेश पैकरा, प्र. आर. 276 जयदीप सिंह आर. 1139 तथा कैम्प पुन्दाग से प्र. आर. 594 अमर लकड़ा को अभियान में शामिल किया।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इम्मानुएल लकड़ा के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी सामरीपाठ ने अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कीं। इन टीमों ने गहन तलाशी अभियान चलाकर निम्नलिखित स्थानों से अवैध बंदूकें बरामद कीं:
* ग्राम चुनचुना: 14 नग
* चरहू: 08 नग
* भूताही: 08 नग
* पीपरढाबा: 03 नग
* भीतर चरहू: 02 नग
* पुन्दाग: 02 नग
कुल 37 देशी भरमार बंदूकें जब्त की गईं।

गिरफ्तारियां और आगे की जांच

इस संबंध में 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
ग्राम चुनचुना: जिब्राईल अंसारी, सददाम अंसारी, इसराफिल अंसारी, गणेश नगेसिया, शेरू नगेसिया, सुमित नगेसिया, कमलेश नगेसिया, जोखन नगेसिया, मंगरू नगेसिया, हमजद अंसारी, गुलाम सादिक उर्फ जोगन अंसारी, इसराईल अंसारी, मिश्रा नगेसिया, शनिचरा नगेसिया।
ग्राम भीतर चरहू: पूरन नगेसिया, मुखलाल कोरवा।
ग्राम चरहू: मुस्लिम अंसारी, नेजामुददीन अंसारी, सईब अंसारी, कमील अंसारी, असीद अंसारी, सहादत अंसारी, तबारक अंसारी, भोला कोरवा।

पीपरढाबा: विनोद नगेसिया, राजेन्द्र नगेसिया, शत्रु नगेसिया।

ग्राम भूताही: करीवा कोखा, बीरू कोरखा, टीमन कोरवा, लोकवा कोरखा, प्रदीप कोरखा, शंभू कोरवा, उदयशंकर, सीमन कोरखा।
ग्राम पुन्दाग: दिनेश कोरवा, गणेश सिंह।

सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे खेत व फसल की सुरक्षा और जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा के लिए बंदूकें रखते थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये भरमार बंदूकें उन्हें कहां से प्राप्त हुईं।

इस सफल अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विरासत कुजुर, स.उ.नि. सहदेव राम भगत, सुरेश राम, दशरथ कुजुर, प्र. आर. कलेश पैकरा, जयदीप सिंह, निर्मल एक्का, अमर लकड़ा, अजमेरू हसन, आर. आदित्य कुजुर, आर. अजय कुमार, शंकर सोनी, मोती राम राजवाड़े और डीएसएफ धर्मेन्द्र सोनी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button