अम्बिकापुर

अंबिकापुर: जिला चिकित्सालय एवं दरिमा सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस चोरी करने वाला मो. इब्राहिम अंसारी गिरफ्तार, करोड़ों की लागत से खरीदी गई जीवनदायिनी एंबुलेंस को कबाड़ में बेचा!

अंबिकापुर : अंबिकापुर और दरिमा के सरकारी अस्पतालों से एंबुलेंस चोरी कर बेचने वाले मुख्य आरोपी मो. इब्राहिम अंसारी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जिला अस्पताल अंबिकापुर और दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस चुराकर अन्य फरार आरोपी को बेचने की बात कबूल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशानुसार थाना मणिपुर पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. इब्राहिम अंसारी (पिता मो. इस्माइल अंसारी, उम्र 32 वर्ष, निवासी मोमिनपुरा, हरसागर तालाब के पास, थाना कोतवाली, अंबिकापुर) को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से 5000 रुपये नगद, चोरी में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और एंबुलेंस के कुछ टूटे हुए हिस्से बरामद किए हैं।

क्या था मामला

प्रार्थी संदीप कुमार यादव, जो एंबुलेंस संचालन के जिला प्रबंधक हैं, ने 22 जुलाई 2025 को थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2025 को एंबुलेंस क्रमांक CG 02 6563 का चालक भुवनेश्वर कुमार ने स्टेरिंग जाम होने के कारण एंबुलेंस को जिला अस्पताल के नक्की पुरिया वार्ड के पास पार्क किया था। 17 जुलाई 2025 को जब प्रार्थी ने वहां जाकर देखा तो संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस गायब थी। आसपास पता करने पर भी कुछ जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद चोरी की आशंका जताई गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 205/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

जांच के दौरान, पुलिस टीम ने प्रार्थी और गवाहों के बयान दर्ज किए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर रिकवरी वैन से एंबुलेंस को निकालते हुए देखा गया। लगातार प्रयासों के बाद, पुलिस ने आरोपी मो. इब्राहिम अंसारी को पकड़ा। पूछताछ में उसने जिला अस्पताल अंबिकापुर से एंबुलेंस चुराकर अन्य आरोपी को बेचने की बात स्वीकार की। गहरी पूछताछ में उसने दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी एक एंबुलेंस चुराकर बेचने की बात कबूल की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना दरिमा में भी अपराध क्रमांक 106/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

फरार आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक शौकी लाल चौहान, सहायक उप निरीक्षक धीरज गुप्ता, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह और राहुल सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button