जनपद पंचायत के बाबू को मंत्री रामविचार नेताम और सामरी विधायक उधेश्वरी पैकरा को गाली देना पड़ा महंगा, ऑडियो वायरल होने के बाद जेल भेजे गए संतोष मिश्रा

अंबिकापुर। राजपुर जनपद कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 संतोष मिश्रा को मंत्री रामविचार नेताम और सामरी विधायक उधेश्वरी पैकरा के खिलाफ अपमानजनक और जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करना भारी पड़ गया है. एक ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भाजपा मंडल अध्यक्ष जगवशी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता संजय सिंह, शिवनाथ जायसवाल, प्रवीण अग्रवाल, विनय भगत, मुकेश कश्यप, जितेंद्र जायसवाल, विवेक जायसवाल और दीपक मित्तल ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के व्हाट्सएप पर एक ऑडियो मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें संतोष मिश्रा सार्वजनिक स्थान पर मंत्री रामविचार नेताम और विधायक उधेश्वरी पैकरा को जातिगत और अश्लील गालियां देते हुए पाए गए. यह ऑडियो कई व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया, जिससे दोनों नेताओं को अपमानित और बदनाम किया गया.
इस ऑडियो को सुनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त हो गया, जिसके बाद उन्होंने संतोष मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(va) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 352, 356(2) के तहत मामला दर्ज कर संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.





