छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सुबह 6 बजे ED का छापा, बघेल ने ‘अदाणी’ से जोड़ा मामला

रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई है,ED के आठ अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत बघेल के भिलाई निवास पर सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंचे. ईडी की दबिश के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पदुम नगर स्थित निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है.
ज्ञात हो कि इस कार्रवाई से कुछ ही घंटे बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र का अंतिम दिन प्रारंभ होने वाला है.
छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “ED आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अदाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”

बघेल के इस बयान ने इस कार्रवाई को राजनीतिक रंग दे दिया है और उन्होंने इसे विधानसभा में अदाणी समूह से जुड़े एक मुद्दे को उठाने से रोकने की कोशिश बताया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से ED की सक्रियता बढ़ी है, खासकर कथित शराब घोटाले और कोयला लेवी घोटाले जैसे मामलों में कई प्रमुख हस्तियों पर कार्रवाई की गई है।
इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होने की संभावना है। जहां कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता सकती है, वहीं भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के रूप में पेश कर सकती है।





