सरगुजा जिले में मेधावी विद्यार्थियों के लिये “सरगुजा 30” निःशुल्क आवासीय कोचिंग चयन परीक्षा 29 जून को
अम्बिकापुर 27 जून 2025/ जिला प्रशासन द्वारा जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए सरगुजा 30 निःशुल्क आवासीय कोचिंग हेतु 29 जून 2025 को चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिकापुर में प्रातः 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक होगी।
जिला प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य जिले के उन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में मेधावी हैं। इस चयन परीक्षा में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं (जीव विज्ञान एवं गणित संकाय) तथा 12वीं (जीव विज्ञान एवं गणित संकाय) के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। कक्षा 9वीं के लिए 8 वीं में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे। इसी प्रकार कक्षा 10वीं के लिये कक्षा 9वीं में, कक्षा 11वीं के लिये कक्षा 10वीं में तथा कक्षा 12वीं के लिये कक्षा 11 वीं (जीव विज्ञान/गणित संकाय) में 70% से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी पात्र होंगे।
विद्यार्थियों को चयन परीक्षा में शामिल होने के लिये अपनी पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति एवं पालक की सहमति पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही, अध्ययनरत विद्यालय से प्राचार्य का प्रमाणीकरण अथवा पहचान पत्र लाना होगा। परीक्षा में केवल हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी ही शामिल हो सकेंगे एवं सभी को विद्यालय गणवेश में परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10ः00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
चयन परीक्षा के आधार पर प्रत्येक वर्ग से 30-30 विद्यार्थियों का चयन मेरिट क्रम में किया जायेगा। कोचिंग 1 जुलाई 2025 से शासकीय बहुउद्देशीय उ.मा.वि. परिसर स्थित सरगुजा 30 भवन में प्रारंभ होगी। यह कोचिंग पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय होगी, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिये अलग-अलग छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी।


