मैनपाट में 7 जुलाई से शुरू होगा मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण, तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने की बैठक, मुख्यमंत्री भी लेंगे प्रशिक्षण में हिस्सा

अंबिकापुर, 27 जून 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। इस शिविर में कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायकगण भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री के इस प्रवास को लेकर आज कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मैनपाट के कर्मा रिसोर्ट में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, डीएफओ श्री अभिषेक जोगावत, जिला सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम श्री नीरज कौशिक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री भोसकर ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इनमें सुरक्षा व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, मजिस्ट्रेट ड्यूटी, पानी की व्यवस्था, पास व्यवस्था, ट्रांसपोर्टिंग, डोम पंडाल और साफ-सफाई शामिल हैं।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बरसात के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर तड़ित लाचक की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और एलिफेंट कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
यह प्रशिक्षण शिविर मैनपाट में आयोजित होने से स्थानीय स्तर पर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।


