अम्बिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर अवैध कब्जे और कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ काली घाट में नेशनल हाइवे-43 पर नागरिकों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, तहसीलदार ने दिया 3 दिन में अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन।

अम्बिकापुर, 25 मई 2025: शहर से लगे अम्बिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर काली घाट क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी द्वारा संचालित कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का गुस्सा आज फूट पड़ा। गुस्साए नागरिकों और भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर नेशनल हाइवे-43 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। आंदोलनकारियों की मुख्य मांग थी कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाया जाए और कबाड़ व्यवसाय को तुरंत बंद किया जाए। तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने की लिखित गारंटी दी। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया गया।
बहरहाल, यह मामला अब प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। स्थानीय नागरिकों की एकजुटता और आक्रोश ने साफ कर दिया है कि वे अब और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन की ओर से दी गई तीन दिन की समय सीमा पर सभी की नजरें टिकी हैं। क्या इस बार शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त हो पाएगी, या यह मुद्दा और तूल पकड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार, एन एस यू आई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा, युवा नेता अभय लकड़ा, विधानसभा महासचिव अनिल यादव, भीमा सिंह, अभय ख़राती, आकाश मंडल (मिक्का), अजित बेक, अभय मित्रा, अरुण टोप्पो, आयुष मिर्धा, राहुल दास, विपिन चौधरी, सूरज चौधरी, अशोक यादव, सोनू मंडल, सोनू केरकेट्टा, कृपा शंकर आदि सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।






