सूरजपुर: खराब परीक्षा परिणाम पर 5 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी गई
सूरजपुर : सूरजपुर जिले में बोर्ड परीक्षा 2024-25 के निराशाजनक परिणामों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सख्त कार्रवाई की है। जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से भी कम रहा, उनके प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर, पाँच प्राचार्यों की आगामी एक वेतन वृद्धि को असंचयी प्रभाव से रोक दिया गया है।
जिन प्राचार्यों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें भैयाथान विकासखंड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान के प्रभारी प्राचार्य श्री सेबेस्टियन एक्का (12 वीं का परिणाम 10%), और शासकीय हाई स्कूल लक्ष्मीपुर की श्रीमती दिनेश्वरी पैकरा (20%) शामिल हैं।
प्रेमनगर विकासखंड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के श्री देव नारायण साहू (25.8%) पर भी गाज गिरी है। रामानुजनगर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर के प्राचार्य श्री अमर साय (10वीं का परिणाम 19.67%, 12वीं का परिणाम 13.37%) और प्रतापपुर विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल बड़वार के प्रभारी प्राचार्य श्री अनदीप मिंज (25%) के खिलाफ भी समान कार्रवाई की गई है।



