लखनपुर

झिरमिट्टी खरफरी नाला में 285.55 लाख की लागत के एनीकट निर्माण कार्य का विधायक राजेश अग्रवाल ने किया भूमि पूजन

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर विकासखंड के झिरमिट्टी उद्यान के पास खरफरी नाला में जल संसाधन क्रमांक 01 के द्वारा 285. 55 लाख के लागत राशि से निर्माण होने वाले एनीकट निर्माण कार्य का 12 मई 2025 दिन सोमवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हुए पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधायक राजेश अग्रवाल ने एनीकट निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। गौरतलब है कि उदयपुर क्षेत्र के लोगों के द्वारा झिरमिटी खरफरी नाला में एनीकट निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी।अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के पहल से झिरमिट्टी उद्यान के पास खरफरी नाला में एनीकट निर्माण हेतु 285.55 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान हुई। एनीकट स्वीकृति मिलने उपरांत सोमवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच एनीकट निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया है। खरीफरी नाला में एनीकट निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के लोगों को उसका लाभ मिलेगा निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही विधायक राजेश अग्रवाल का आभार जताया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा लगातार अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। यही नहीं लगातार इनके द्वारा अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुन निराकरण भी किया जा रहा है।

विधायक राजेश अग्रवाल ने बिशनपुर गौशाला में नवनिर्मित शेड निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

सरगुजा जिले के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर विकासखंड के ग्राम विशुनपुर गौशाला में विधायक राजेश अग्रवाल के पहल से शेड निर्माण पूर्ण हुआ। गौशाला में नवनिर्मित सेड निर्माण कार्य का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था जहां अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हुए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गौ सेवकों की उपस्थिति में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने गौशाला सेड निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया है। साथ ही गौशाला में उपस्थित गायों को गुड भी विधायक राजेश अग्रवाल ने खिलाया। गर्मी के इस मौसम में गौशाला में सिर्फ निर्माण कार्य होने से गायों को अब राहत मिलेगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह, भाजपा नेता राधे ठाकुर, अनिल सिंह सहित भाजपा नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button