बलरामपुर: पत्नी-ससुर समेत 6 लोगो ने किया युवक का अपहरण, कमरे में बंद कर पीटा, हुए गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के तातापानी चौकी क्षेत्र में एक अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है यहां ससुराल वालों ने मिलकर अपने ही दामाद का अपहरण कर लिया और उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सरवर आलम (25 वर्ष) निवासी चन्द्रनगर, तातापानी पेशे से ड्राइवर है। 30 अप्रैल 2025 को वह जोगाराम बारियों से गिट्टी लोड कर हाईवा ट्रक से तातापानी की ओर आ रहा था। जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर लुरगुट्टा जंगल के पास पहुंचा तो ट्रक खराब हो गया। वह अपने गांव के इन्ताफ और दिलसाद के साथ मिलकर ट्रक की मरम्मत कर रहा था।
इसी दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे एक सफेद रंग की स्कार्पियो में उसके ससुर मुमताज अंसारी, पत्नी रुकसाना खातुन और गांव के ही मंजूर अंसारी, अहमद अंसारी, करीम अंसारी, बेलाल अंसारी और स्कार्पियो का चालक वहां पहुंचे। उन्होंने सरवर आलम से उसकी पत्नी को नहीं रखने का कारण पूछा और उसे जबरदस्ती ट्रक से उतारकर अगवा कर लिया। आरोपी उसे रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव स्थित ससुराल ले गए और एक कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की।
किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर सरवर आलम ने तातापानी चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपी ससुर मुमताज अंसारी (45 वर्ष), पत्नी रुकसाना खातुन (25 वर्ष), मंजूर अंसारी (28 वर्ष), अहमद अंसारी (56 वर्ष), करीम अंसारी (33 वर्ष) और बेलाल अंसारी (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।





