बलरामपुर

बलरामपुर में नक्सलियों का खूनी खेल: सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी की निर्मम हत्या, जेसीबी जलाई

बलरामपुर/महुआडांड: छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से सटे बलरामपुर जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र के गांव ओरसापाठ में नक्सलियों ने एक कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बुधवार देर रात नक्सलियों ने ओरसापाठ में चल रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर धावा बोल दिया। हथियारबंद नक्सलियों ने ड्यूटी पर तैनात मुंशी की बेरहमी से हत्या कर दी और वहां खड़ी एक जेसीबी (JCB) वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओरसापाठ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। बुधवार की रात करीब 11 बजे, अचानक बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले वहां मौजूद कर्मचारियों की तलाश शुरू की। मुंशी, जिनकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, नक्सलियों के हत्थे चढ़ गए। नक्सलियों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर खड़ी जेसीबी मशीन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही महुआडांड थाने की पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है ताकि नक्सलियों के बारे में कोई सुराग मिल सके।

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों में लगे निर्दोष लोगों को निशाना बनाना नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत है। उन्होंने सरकार से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह घटना छत्तीसगढ़ और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता को एक बार फिर उजागर करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button