गुरु घासीदास विश्वविद्यालय मे हिंदू छात्रों से जबरदस्ती नमाज पढ़वाने के मामले में एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार, 8 अन्य पर भी एफआईआर

बिलासपुर: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के शिविर के दौरान हिंदू छात्रों को कथित तौर पर जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नामजद तत्कालीन एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा के साथ-साथ आठ अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ भी प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की थी। कोटा पुलिस ने दिलीप झा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में अन्य आरोपी कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो सकती है।
यह विवाद 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर से जुड़ा है। शिविर में कुल 159 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से केवल चार छात्र मुस्लिम समुदाय से थे। आरोप है कि 31 मार्च को ईद के दिन सुबह हिंदू छात्रों को उनकी इच्छा के विरुद्ध नमाज पढ़ाई गई थी, जिससे छात्रों में नाराजगी फैल गई थी। इस घटना के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस घटना से विश्वविद्यालय में तनाव का माहौल है और आगे की जांच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।




