अम्बिकापुर

रायपुर से गर्लफ्रेंड से मिलने स्कूटी से अंबिकापुर निकले 19 वर्षीय युवक ने आने जाने और घूमने फिरने का खर्च निकालने लखनपुर में कर ली 4.5 लाख की चोरी…

सरगुजा पुलिस ने एक सुने मकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लखनपुर में एक घर से सोने चांदी के जेवर और नगदी सहित लगभग 4.5 लाख रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है, जिसमें सोने चांदी के जेवर, नगदी और एक स्कूटी शामिल है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह युवक अपने साथी के साथ रायपुर से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने अंबिकापुर के लिए निकला था। चोरी का मकसद अपने आने-जाने और घूमने-फिरने का खर्च निकालना था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है, जिसमें सोने चांदी के जेवर, नगदी और एक स्कूटी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर के व्यवसायी सुरेन्द्र अग्रवाल साकिन द्वारा 9 फरवरी कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 08/02/25 कों अपने घर का चैनल गेट बंद कर परिवार सहित अपने वाहन से महाकुंभ मे शामिल होने प्रयागराज जा रहा था दिनांक 09/02/25 को प्रार्थी के पड़ोसी ‌द्वारा मोबाईल फोन से सूचना प्राप्त हुआ कि प्रार्थी के घर लखनपुर के बाहर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है, प्रार्थी अपने परिवारजनों कों सूचित करते हुए महाकुंभ प्रयागराज ना जाकर परिवार सहित वापस घर लखनपुर आया और अपने घर को देखा प्रवेश द्वार का चेनल गेट का ताला टूटा हुआ था और चेनल गेट खुला हुआ है। घर के अंदर आलामारी मे रखा सामान बिखरा हुआ था एवं मौक़े पर एक लाल रंग का गैती पड़ा हुआ है। जो प्रार्थी के घर से आलमारी में रखा सोने का चैन 02 नग, सोने का छोटा लॉकेट 01 नग, एक जोडी चांदी का पायल, 01 नग चाँदी का अंगुठी एवं करीबन एक लाख रूपये नगद कुल जुमला मशरुका लगभग कीमती 4.5 लाख रूपये को अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के आरोपियों द्वारा घटना कारित करने मे प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान की गई, आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबिरो कों सतर्क किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों शंकरनगर रायपुर रवाना किया था, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम विष्णु साहू आत्मज रामा साहू उम्र 19 वर्ष साकिन शंकरनगर कंचना फाटक थाना कम्हार डीह रायपुर का होना बताया, आरोपी विष्णु साहू से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने अपने साथी मनीष कुमार साहू के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी/04/एनएल/8947 से अम्बिकापुर आने के लिए निकला था कि आरोपियों द्वारा अम्बिकापुर आने के दौरान खाने पीने एवं घूमने फिरने के लिए चोरी करने की योजना बनाकर सुने मकान की तलाश कर रहे थे, बिलासपुर के रास्ते मे आरोपियों द्वारा एक लोहे का गैती खरीद कर डिक्की मे रखकर अम्बिकापुर की ओर आगे चल दिए कि दिनांक 09/02/25 कों देर रात 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच लखनपुर पहुचे जो प्रार्थी के सुने मकान कों देखकर गाड़ी के डिक्की मे रखे गैती से मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर प्रार्थी के घर से सोने चांदी का जेवर सहित नगद 01 लाख रुपये कुल मशरुका लगभग 4.5 लाख रुपये की चोरी कर अम्बिकापुर आकर चोरी किये गये सामान कों आपस मे दोनों आरोपी बाट लिए, आरोपी विष्णु साहू के हिस्से मे आए चोरी के सोने चांदी का जेवर एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी कों अपनी प्रेमिका के घर मे जरुरी सामान होना बताकर छुपा कर रखना बताया गया हैं जो आरोपी विष्णु साहू के निशानदेही पर मामले के अन्य आरोपी मनीष कुमार साहू आत्मज स्व. पुनीत राम उम्र 20 वर्ष साकिन शंकरनगर कंचना फाटक थाना कम्हार डीह रायपुर कों पकड़ कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किया गया सोने चांदी का जेवर 02 नग सोने का चैन, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग चादी का सिक्का, एक नग सोने का लॉकेट एवं नगद 2400/- रुपये, 01 नग आईफ़ोन मोबाइल कुल किमती मशरुका लगभग 4.5 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रधान आरक्षक पन्ना लाल, आरक्षक चित्रसेन प्रधान डॉक्टर सिदार, अजय प्रताप, सतेंद्र दुबे , संजीव चौबे, राहुल सिंह, आनंद गुप्ता , अमित विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button