लखनपुर
एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामले में पटवारी और लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सूरजपुर जिले के एक पटवारी और एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सरगुजा संभाग में हुई, जहां एसीबी ने इस साल अब तक कई रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया है।
पहली गिरफ्तारी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के गोविन्दपुर में हुई, जहां एक पटवारी जमीन की चौहदी बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी गिरफ्तारी प्रतापपुर तहसील कार्यालय में हुई, तहसील कार्यालय का लिपिक बृजभान सिंह ने हाथी से मौत के मामले में आपदा राहत कोष से राशि जारी करने के एवाज में पीड़ित से 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया। एसीबी की टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।