राज्यपाल के काफिले के वाहन से टकराकर घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, राज्यपाल के सभी कार्यक्रम रद्द..

अंबिकापुर । सरगुजा जिले के दो दिवसीय दौरे पर मैनपाट पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के काफिले की गाड़ी से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला मांझी समुदाय की है।
ज्ञात हो कि राज्यपाल रामेन डेका दो दिनों के दौरे पर सरगुजा पहुंचे थे, उनका कल का प्रवास मैनपाट में था इस दौरान वे उल्टापानी इलाके में गए हुए थे।
55 वर्षीय सुन्नी रजवार नाम की महिला अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गई थी जहां से वह लौट रही थी तभी राज्यपाल का काफिला वहां से गुजर रहा था इस दौरान महिला राज्यपाल के काफिले की एक गाड़ी से टकरा गई महिला को आनन फानन में नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रिफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई फिलहाल महिला का शव मेडिकल अस्पताल में रखा गया है, वही इस घटना के बाद राज्यपाल का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया हालांकि राज्यपाल का कार्यक्रम रद्द होने का कारण उनका स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है।
राज्यपाल आज सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में राज्यपाल शामिल होने वाले थे, लेकिन वे अब सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।