सूरजपुर जिले के निवेशकों से लाखो रुपए की ठगी करने वाले चिटफण्ड कंपनी के 70 वर्षीय डायरेक्टर को विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। अभिपवा प्रोडियूसर कंपनी लिमि. आवेदको के द्वारा जमा राशि कंपनी द्वारा वापस नहीं करने के संबध में प्राप्त आवेदनों की जांच अनुविभागीय दंण्डाधिकारी सूरजपुर से कराने पर पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई कि आवेदकगण के द्वारा निवेश राशि का एक वर्ष बाद तीन गुना राशि वापस किये जाने का प्रलोभन दिये जाने के झांसे में आकर अभिपवा प्रोडियूसर कंपनी लिमि. भिलवाडा (राजस्थान) कंपनी में राशि निवेश किया गया है किंतु उक्त कंपनी के द्वारा आवेदकों को निवेश की गई राशि को वापस नहीं किया गया । जांच मे अभिपवा कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर दिनेद्र कुमार दधीच, अनंत दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन, विनोदचन्द्र सोमचन्द शाह व अन्य निवासी व्यास कालोनी भिलवाडा राजस्थान के द्वारा सूरजपुर जिले के 29 निवेशकों को 2-3 गुना अधिक राशि देने का प्रलोभन देकर 17 लाख 28 हजार 366 रूपये की ठगी किया गया था । इस मामले में 4 आरोपी डायरेक्टर दिनेद्र कुमार दधीच, अनंत दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन को पूर्व में गिरफ्तार कर महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 कीमत करीब 21 लाख रूपये का जप्त किया था।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आमजनता के साथ किए गए ठगी के मामले को गंभीरता से लिया और प्रकरण के फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना विश्रामपुर पुलिस को निर्देशित किया। एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी विनोदचन्द्र सोमचन्द शाह पिता विनोदचद्र शाह उम्र 70 वर्ष निवासी 3-27 अभिलाशा डिपार्टमेन्ट नियर व्यासवाडी नवाबाडेज अहमदाबाद गुजरात को दिये गये पते पर जाकर आरोपी के मिलने पर आरोपी को विवेचना में सहयोग करने हेतु नोटिस दिया गया जो जिसके आज थाना आने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।