मतदाताओं को जागरुक करने विभिन्न वार्डों में लगाई जा रही है ईवीएम प्रदर्शनी

अम्बिकापुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श विलास भोसकर के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनय अग्रवाल के नेतृत्व में स्वीप प्लान सरगुजा के तहत नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के विभिन्न वार्डों में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 01 से 06 तक एवं अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) अम्बिकापुर में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। प्रदर्शनी के दौरान मतदाताओं को बताया गया कि इस बार पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, आपका मतदान सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी भी लोगों को देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि ईवीएम मशीनों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, क्योंकि इस बार एक ही मशीन में महापौर और पार्षद के लिए मतदाता को दो बार वोट देना होगा। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदाय कर मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बंध में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने नगरीय निकाय से संबंधित सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि निर्वाचन तिथि 11 फरवरी को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें, उन्हांने बताया कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के साथ-साथ नगर पंचायत सीतापुर एवं लखनपुर में भी चुनावी साक्षरता के तहत मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 1 और 2 में मतदाताओं को ईवीएम का संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के बारे में ईवीएम प्रभारी अशोक वर्मा शिक्षक द्वारा जागरूक किया गया ।
तिथिवार इन वार्डों में लगेगी ईवीएम प्रदर्शनी-
जिला परियोजना अधिकारी एवं मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप प्लान के तहत् नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से निर्धारित तिथियों पर विभिन्न स्थलों पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। 01 फरवरी को वार्ड क्रमांक 07 से 12 एवं तहसील कार्यालय अम्बिकापुर, दिनांक 03 फरवरी को वार्ड क्रमांक 13 से18, दिनांक 04 फरवरी को वार्ड क्रमांक 19 से 24, दिनांक 05 फरवरी को वार्ड क्रमांक 25 से 30, दिनांक 06 फरवरी को वार्ड क्रमांक 31 से 36, दिनांक 07 फरवरी को वार्ड क्रमांक 37 से 42 तथा दिनांक 08 फरवरी को वार्ड क्रमांक 43 से 48 में ईवीएम प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हेतु विभिन्न मास्टर ट्रेनर्स एवं अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।