धान खरीदी केंद्र सलका में मनमानी, राइस मिल का खपाया जा रहा है धान, प्रबंधक भी नदारत।

उदयपुर । सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय अंतर्गत सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र सलका में प्रबंधक के मिली भगत से राइस मिलों का धान खपाया जा रहा है। समिति प्रबंधक भी मौके पर मौजूद नहीं रहता है।
मिली जानकारी अनुसार आज दिनांक 30/01/2025 को कार्यालय आदिम जाति सेवा सरकारी समिति सलका पंजीयन क्रमांक 232 बैंक शाखा उदयपुर में अवैध धान खरीदी जोरों पर किया गया है सरकार के द्वारा दिसंबर माह से ही धान खरीदी प्रारंभ कर दिया था सभी फसल उगाने वाले किसान महीना के अंत तक ही अपना अनाज बेच चुके हैं।
जो किसान अभी तक अपना अनाज नहीं भेजे हैं वह कहीं ना कहीं राइस मिलों से धान लाकर समिति में खपा रहे हैं ।
आज बुधवार को सरगवा के किसान उजेंद्र सिंह अपना धान बेचने का टोकन क्रमांक TK39001001242501098 का समिति में 90 क्विंटल पिकअप क्रमांक सीजी 15सीवी 0224 से तीन बार में ढोकर समिति तक पहुंचाया जहां मौके पर समिति प्रबंधक और कोई अन्य स्टाफ मौजूद नहीं किसान खुद बोरा खाली कर मनमानी तरीके से तौलकर बोरा सिलाई कर किया और कुछ अवैध धान सीधे राइस मिल से लाकर जुट बोरा खाली कर दिया कोई पूछने वाला भी मौके पर मौजूद नहीं किसका धान है कहां से लाया है क्योंकि समिति प्रबंधक के द्वारा मिली भगत कर किसानों के बचे हुए खाते को राइस मिलों से लाकर अवैध धान खरीदी कर फूल किया जा रहा है।
किसान उज्जैन सिंह से बातचीत करने पर यह पता चला की किसान ने पहली बार धान बेच रहा है जबकि किसान के द्वारा 118 कुंटल पहले भी धान बिक्री कर चुका था इससे यह पता चलता है की किसान द्वारा राइस मिल से लाकर अवैध धान समिति में खपाया गया है।
पिकअप से धान का बोरा खाली किया गया वह ऑलरेडी पहले से जुट बोरा है जिसमें पहले से पंचिंग किया गया है और समिति का सिलाई किया हुआ दिख रहा है जबकि किसान से बातचीत किया गया तो किसान ने बताया कि घर से धान लाकर बेच रहा है जबकि बोरा राइस मिल का पहले से जुट बोरा सील लगा हुआ है। सभी बोर का वजन 40 किलो 500 पहले से भरा हुआ है और जो पहले से सिलाई कर समिति में लाकर खाली कर दे रहा है इस पर यह स्पष्ट होता है कि वह राइस मिल का ध्यान है
इस विषय पर समिति प्रबंधक जनक दास से बात करने की कोशिश की गई किंतु वह समिति से नदारत पाया गया और फोन करने पर फोन भी नहीं उठाया गया जिससे उसका पक्ष नहीं दिया जा सका। समिति के अन्य स्टाफ को भी समिति में नहीं पाया गया किसानों से बातचीत में यह पता चला की सुबह धान जिस समय खाली कर रहेउसे समय समिति प्रबंधक उपस्थित था किंतु अभी कहां है उसका जानकारी नहीं बता पाएंगे।
साल का समिति के नोडल प्रबंधक भानु प्रताप से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं उदयपुर मीटिंग आ गया हूं समिति प्रबंधक कहां है मुझे जानकारी नहीं है पूछ कर बताता हूं।