लखनपुर
स्वामी आत्मानंद विद्यालय की छात्रा गुनगुन गुप्ता का चयन प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिये हुआ

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पतराटोली निवासी छात्रा गुनगुन गुप्ता पिता संजय गुप्ता का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिये हुआ है। 14 जनवरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से छात्रा गुनगुन गुप्ता को अपने प्रश्न का उत्तर तथा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। ज़िले के लिये यह गर्व की बात है। प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा में छात्र के चयन को लेकर घर में खुशी का माहौल है। लखनपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा गुनगुन गुप्ता का चयन हुआ है। गुनगुन गुप्ता कक्षा 10वी में 94.6प्रतिशत अंक अर्जित की थी। शुरू से ही गुनगुन गुप्ता मेधावी छात्रा रही है।