जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण

लखनपुर । सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के गुमगरा कला संकुल केंद्र के शासकीय प्राथमिक शाला गुमगरा कला के बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने स्वेटर का वितरण किया है। जिला शिक्षा अधिकारी में बताया कि जिले के सातों विकासखंड में लखनपुर पहले विकासखंड है जहां पर इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया है। शिक्षकों के इस पहल से लोगों को प्रेरणा मिलेगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रविशंकर पांडे, बीईओ, एबीईओ सरपंच लोकनाथ उररे , संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता, संकुल प्राचार्य श्याम लाल , शिवव्रत पावले, श्यामलाल अघरिया ,संतोष यादव भागीरथी कुमार अजय, श्वेता कश्यप, लीला दास, विष्णु सिंह , विजयलक्ष्मी भगत, यूतराम राजवाड़े ,संजीव पटेल एवं एसएमसी के अध्यक्ष गौरी शंकर साहु,ज्ञान प्रसाद यादव उपस्थित रहे।





