लखनपुर

राजधानी बस ने बाइक सवार को कुचला मौके पर मौत चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत छः घायल जिला अस्पताल रेफर

लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में चार अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत और 6 घायल हो गए सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जारी है। NH 130 नवापारा संगवारी अस्पताल के समीप गुरुवार की दोपहर राजधानी यात्री बस के छलकने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को लखनपुर अस्पताल के मरचुरी भिजवाया गया है मृतक युवक की पहचान लाल साहित्य का निवासी झेरा बहरा केदमा थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुई। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौखिक से फरार हो गया।बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।लखनपुर पुलिस मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए मामले की जांच में जुटी है।


वही दूसरा मामला दोपहर लगभग 3 बजे नवापारा घटना स्थल महज 50 मीटर दूर दो बाइक सवारों में आमने-सामने भूखंड हो गई थी जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। जिन्हें संगवारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सर में चोट होने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तीसरा मामला नेशनल हाईवे 130 केवरा गांधी चौक के पास का है जहां दो बाइक सवारों में आमने सामने भिड़ंत हो गई थी। जिसमें बाइक सवार घायल युवक धर्म मझवार 20 वर्ष ग्राम केशमा थाना उदयपुर निवासी ,गोविंद दास उम्र 45 वर्ष ग्राम इरगवा थाना दारिमा निवासी को को उपचार हेतु पुलिस पेट्रोलिंग वहां के माध्यम से लखनपुर अस्पताल लाया गया था जहां अंदरूनी चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

चौथा मामला नेशनल हाईवे 130 रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास बीती रात 1: 30 भेजे मिनी ट्रक और क्रेटा कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। कार में सवार दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को करता वहां से बाहर निकले एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल उपचार हेतु भेजो जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार झा उम्र 40 वर्ष अपने साथी जवाहरलाल उम्र 58 वर्ष भिलाई निवासी के साथ हुंडई क्रेटा कार क्रमांक 07 CN 8611 में सवार होकर वाड्राफनगर से भिलाई जा रहे थे। जैसे ही रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास पहुंचे विपरीत दिशा बिलासपुर से अंबिकापुर आ रहे टमाटर लोड मिनी ट्रक क्रमांक jh 03 AM 4698 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार के स्टेरिंग में दबाने से कार सवार कार में ही फंस गए। हादसे में कार चालक प्रवीण कुमार झा का पैर टूट गया और जवाहर लाल को अंदरूनी चोटे आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर लखनपुर थाना के उप निरीक्षक प्रेम सागर कुटिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने तत्परता से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका उपचार जारी है। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त क्रेटा कार को लखनपुर थाने भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना का कारण तेज गति और लापरवाहित पूर्वक वाहन चलाना बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button