मूसलाधार बारिश से महान नदी उफान पर…..प्रतापपुर-अम्बिकापुर मार्ग अवरुद्ध….. अस्थाई पुल से 8-10 फीट ऊपर बह रहा है पानी
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। सूरजपुर जिले में 2 दिनों से मूसलधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रतापपुर से अम्बिकापुर जाने वाली मार्ग में खड़गवां महान नदी में बने रपटा पुल से करीब 8-10 फिट ऊपर पानी आने से इस मार्ग पर 2 बजे से आवागमन पूर्णतः बंद हो गया है।जिससे इस मार्ग से जुड़े क्षेत्रीय लोगों का संपर्क टूट जाने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विदित हो कि पिछले दो दिनों से मूसलधार बारिश प्रतापपुर ब्लॉक में हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं।वहीं चारों ओर बस पानी ही पानी नजर आ रहा है।बारिश के कारण प्रतापपुर क्षेत्र के हालात सबसे ज्यादा खराब है।प्रतापपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर खड़गवां में महान नदी पर बने रपटा पुल में बाढ़ आने से प्रतापपुर-अम्बिकापुर मार्ग में आवागमन पूर्णतः ठप्प रहा।जिससे क्षेत्र के धरमपुर, केरता, पंछीडांड़, कल्याणपुर सहित दर्जनों गांव का संपर्क सरगुजा संभाग से कट गया।जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। नदी के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। क्षेत्रवासियों की माने तो माह जून में कई वर्षों बाद ऐसी बारिश देखने को मिली है।फिलहाल लोग प्रतापपुर से पोड़ी मोड़ में घूमकर अम्बिकापुर प्रतापपुर आवागमन कर रहे हैं।