छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

खबर का असर.. पोड़ी मोड़ में जमा न हो पानी, पीडब्ल्यूडी कुम्भकर्णीय नींद से उठकर जेसीबी से बनवा रहा निकासी.. जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की बात..

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।बीते दिनों पोड़ी मोड़ हाइवे सड़क पर पानी निकासी के अभाव में सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गया था।जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया था।इस खबर को  “हिंद शिखर” न्यूज़ वेबपोर्टल द्वारा ” मानसून की बारिश और स्टेट हाईवे.. आधा किलोमीटर तक बना तालाब.. बनारस मार्ग पोड़ी मोड़ में सड़क में पानी भरने के कारण काफी देर आवागमन रहा बंद” शीर्षक प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।सुबह खबर पड़ते ही जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी तत्काल हरकत में आये व जिला कलेक्टर तथा विभागीय अधिकारियों से तत्काल मोबाइल से बात कर समस्या से अवगत कराते हुए समस्या को संज्ञान में लेने की बात कही। फलस्वरूप पीडब्ल्यूडी विभाग कुम्भकर्णीय नीद से जागकर हरकत में आया और आनन-फानन में जेसीबी मशीन लगाकर सड़क के एक तरफ की नाली की सफाई कार्य में जुट गया।
विदित हो कि 16 जून को नाली जाम होने की वजह से सड़क पानी बाहर नहीं जा पा रहा था जिससे बीच सड़क पर ही करीब 500 मीटर दूरी तक पूरी तरह जलमग्न हो गया था।जिससे आवागमन 45 मिनट तक अवरुद्ध रहा।
ज्ञात हो कि बरसात के पूर्व में ही शासन द्वारा सड़क मरम्मत की राशि स्वीकृत कर दी जाती है जिससे बरसात के समय में आम जनता को आवागमन को लेकर परेशानी न हो।इसमें पैच रिपेयरिंग, नाली कटाई एवं अन्य कार्य सम्मिलित रहता है परंतु विभाग द्वारा घोर लापरवाही करते हुए सिर्फ कागजों में मेंटेनेंस दिखाकर राशि का बंदरबांट कर दिया जाता है।जिसका नतीजा यह हुआ कि पोड़ी मोड़ स्टेट हाइवे सड़क में जलभराव होने पर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की गाड़ियां क्षेत्रीय राहगीरों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा।

चंद्रिका कुशवाहा (जिला प्रतिनिधि सूरजपुर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button