जशपुरसरगुजा संभाग
जान से मारने एवं गाली गलौच के आरोप में जनपद उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- जशपुर/कांसाबेल- पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी से विकासखंड कांसाबेल के मंडल संयोजक भीमसेन स्वर्णकार ने कांसाबेल ब्लाक कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया के बेटे रणवीर सिंह भाटिया (रज्जु भाटिया) के विरुध गाली गलौज कर जान से मारने की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। मण्डल सयोंजक ने बताया कि स्वसहायता समूह के माध्यम से छात्रावासो में समानो का वितरण को लेकर राकेश तिग्गा हॉस्टल अधीक्षक शासकीय प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बटईकेला एवं रज्जु भाटिया की मिलीभगत रहती है, कमीशनखोरी के मामले में दवाब को लेकर विरोध जताने पर रज्जु भाटिया ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी।कांसाबेल के थाना प्रभारी अमर नाथ शुक्ला ने कहा कि रणवीर सिंह भाटिया के विरुद्ध अवैध वसूली एवं गाली-गलौज करने का रिपोर्ट दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।