चौंकिये नहीं जनाब.. मानसून की बारिश और स्टेट हाइवे.. आधा किलोमीटर तक बना तालाब… बनारस मार्ग में पोड़ी मोड़ में सड़क में पानी भरने के कारण काफी देर आवागमन रहा बन्द..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।. चौंकिये नहीं जनाब, यह तालाब नहीं स्टेट हाइवे बनारस मुख्य मार्ग है,वह भी भारत का प्रमुख राजमार्ग।अम्बिकापुर- बनारस मुख्य मार्ग से गुजरने वाले अक्सर लोग बरसात के दिनों में ये फर्क नहीं कर पाते हैं कि वे हाइवे पर चल रहे हैं कि कहीं और।आज कुछ देर हुई बारिश से सड़क तालाब में तब्दील हो गया।तकरीबन दो घण्टे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लाईन लग गई।वाहन चालकों को के लिए जलमग्न सड़क से गुजरना चुनौती बना रहा। सड़क पर समस्या कई वर्षों से बनी हुई है क्षेत्र में हल्की सी बारिश होते ही सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, संबंधित विभाग इसके स्थाई समाधान में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है।
जलभराव का कारण है की सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बने नाली पूरी तरह से जाम हो चुकी है।यहां पानी की निकासी नहीं होने से हालात बदतर हो चुके हैं। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी जानकारी होते हुए भी मूक दर्शक बन तमासा देख रहा है।मुख्य मार्ग बनारस के पोड़ी मोड़ में इन दिनों चलना मुश्किल हो गया है, ये जगह जाम और डेंजर स्पॉट बन गये हैं, जहां प्रतिदिन न सिर्फ गाड़ियां फंस रही हैं बल्कि दुर्घटना भी आम बात हो गयी है।