राष्ट्रीय

दिवाली पर केंद्र सरकार का ऐलान पेट्रोल और डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी घटाई.. राज्य सरकारों से भी वैट में कमी करने की अपील

दिवाली पर केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की है. घोषणा के मुताबिक पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 की कमी की गई है नई दर रात 12:00 बजे से लागू होंगी केंद्र सरकार ने राज्यों से भी वेट में कमी करने की अपील की है

ज्ञात हो कि देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 105 रुपये के पार पहुंच गई हैं. क्या आपको मालूम है कि जो पेट्रोल-डीजल आप 105 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा कीमत में खरीद रहे हैं, उसमें सरकारें कितनी कमाई कर रही है? आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सरकारों द्वारा टैक्स लगाने के कारण तेल की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती हैं.

टैक्स और चार्जेस से बढ़ जाती है कीमत

पेट्रोल और डीजल के इतने महंगे होने के पीछे कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं. इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये की वैल्यू वगैरह तो कारण हैं ही, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि पेट्रोल पंपों पर 110 रुपये के करीब मिलने वाला पेट्रोल का भाव टैक्स और चार्जेस लगाने से पहले करीब 44 रुपये ही है. वहीं डीजल की कीमत भी 45-46 रुपये के करीब है. यह इसकी बेस प्राइस होती है.

केंद्र और राज्य सरकार.. दोनों वसूलते हैं टैक्स

पेट्रोल और डीजल की कीमत में इस पर लगने वाले टैक्स (Tax on Fuel) और चार्जेस की बड़ी भूमिका है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलती हैं. इसके अलावा फ्रेट, डीलर चार्ज और डीलर कमीशन भी इसकी कीमत में शामिल रहता है. इन सब को पेट्रोल और डीजल के बेस प्राइस में जोड़ देने के बाद रिटेल कीमत सामने आती है.

पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूलती है, जो कि पूरे भारत में एक समान है. वहीं इन पर लगाए जाने वाले वैट की दरें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में लगता है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा बिकता है.

44 रुपये के पेट्रोल पर 57 रुपये से ज्यादा टैक्स
पेट्रोल की बेस प्राइस प्रति लीटर 44.06 रुपये
फ्रेट वगैरह प्रति लीटर 0.31 रुपये

उत्पाद शुल्क (केंद्र सरकार) प्रति लीटर 32.90 रुपये

डीलर कमीशन प्रति लीटर 3.88 रुपये

वैट (राज्य सरकार) प्रति लीटर 24.34 रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button