मैनपाट के होटल में हुए चोरी का खुलासा होटल के कर्मचारी हींं निकले पर्स और मोबाइल चोरी के आरोपी

महेश यादव मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में हुये नगद रकम व मोबाइल चोरी के मामले में होटल के ही दो कर्मचारी चोर निकले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल बरामद किया है . थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया कि घटना दिवस 30 अगस्त को मैनपाट के देव हेरिटेज होटल परिसर अपनी वाहन में सो रहे दिलीप शर्मा बौरीपारा अम्बिकापुर निवासी का पर्स व मोबाईल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था . पर्स में तीन हजार रुपये भी थे . पुलिस ने बताया कि होटल देव हैरिटेज के ही कर्मचारी लवकुश चौधरी पिता श्रीपाल चौधरी 23 वर्ष मैहर सतना व हीरो चौधरी पिता श्रीपाल चौधरी 19 वर्ष करियापानी सतना निवासी के द्वारा दिलीप शर्मा की मोबाईल व पर्स की चोरी की गई थी . आरोपियों ने मोबाईल चोरी करने के बाद उसमें . लगे सीम को तोड़कर फेंक दिया था और जैसे ही दूसरी सीम लगा मोबाईल चालू किया आईएमईआई नंबर के आधार पर दोनों आरोपी पकड़े गये . कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय , सुजीत पाल , आरक्षक देवेन्द्र पाठक , आदेश कुमार , विजय प्रताप सिंह , , देवदत्त सिंह व अमित टोप्पो सक्रिय रहे।