बलरामपुर
डबरी निर्माण कार्य में लगे मजदूर की नहीं हो रही है कहीं सुनवाई.. मजदूरी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर
देवबरसंन सरूता हिंद शिखर न्यूज़ रामचंद्रपुर।
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलगी में मनरेगा योजना के अंतर्गत रामचलितर पिता बिगन का नया डबरी निर्माण का कार्य सन 2019-20 मे स्वीकृति हुआ था दिसंबर माह में रामसूरत पिता बसावन 18 खंती डबरी निर्माण कार्य में काम किया है लेकिन 190 के हिसाब से मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है मजदूर रामसूरत चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है अब तो उसे लगता है कि मजदूरी भी नहीं मिलेगा निर्माण कार्य पूरा करके हितग्राही के द्वारा स्वीकृति राशि डकार गए लेकिन रामसूरत पिता बसावन का मजदूरी 18 खंती 190 के दर्शन आज तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है