छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर स्वामी आत्मा नंद विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित
महेश यादव मैनपाट
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के पूर्व शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल नर्मदापुर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में उत्सव युक्त मौहोल में छात्रों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
स्कूल के माध्यमिक कक्षा के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य और छत्तीसगढ़ राज्यगीत आप पैरी के धार मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में वर्षा पैकरा प्रथम व आकाश महंत द्वितीय स्थान पर रहे।रंगोली प्रतियोगिता साक्षी यादव प्रथम ,दीपिका यादव द्वितीत , दिया सजाओ प्रतियोगिता मे दीपिका यादव प्रथम , अवनि सिंह द्वितीय , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्मृति प्रथम, अक्षरा द्वितीय, भाषण में अनन्य पांडे प्रथम , कविता प्रस्तुति में आर्य शाही प्रथम व तृषा यादव द्वितीय स्थान पर रहें।
प्रतियोगिता विद्यालय के प्राचार्य हेमचरण पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।