जिला पंचायत सीईओ व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाडे ने विक्की बसोर को व्हील चेयर वितरण किया
सूरजपुर – उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हील चेयर वितरण किया । विकास खण्ड भैयाथान के कुरुडीह पंचायत के विक्की बसोर पिता संतलाल को जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा व्हिल चेयर का वितरण जिला CEO राहुल देव गुप्ता व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाडे द्वारा किया गया । व्हील चेयर मिलने से विक्की बसोर को पेंशन लेने राशन लेने एवं अन्य जरूरतमंद कार्यो के लिए सहारा मिलने से विक्की व उसके परिवार वालो ने जिला पंचायत व कांग्रेस जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किये व काफी हर्षित हुए । विक्की के परिवार वालो ने कहा कि भगवती दीदी जी के सहयोग से हमे जो सहयोग मिला आशा है दीदी जी का हमेशा सहयोग इसी प्रकार मिलती रहे जिससे हम गरीबो की आर्थिक जरूरत पूरी हो सके । वितरण करते समय भटगांव विधानसभा सयोजक विकाश गुप्ता , उपसंचालक वी०तिर्की, सैनिक जितेंद्र कुशवाहा ,भृत्य दिनेश मुख्यरूप से उपस्थित थे ।