हर्षोल्लास के मनाया गया विजयादशमी का त्यौहार…
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान : – क्षेत्र के सोनपुर शिवप्रसाद नगर स्थित रेलवे स्टेशन मैदान मे 15 अक्टूबर शुक्रवार की रात विजयादशमी का पर्व धुमधाम से मनाया गया ।
माँ दुर्गा की मंत्रोच्चारण के साथ हुई पूजा अर्चना :- रावण दहन के पुर्व मंत्रोच्चारण के साथ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की गई तपश्चात लंकेश की भी पूजा कर रावण दहन किया गया ।
बुराइयों पर अच्छाईयों के जीत का प्रतिक है विजयादशमी का त्यौहार :- वैसे तो नौ दिन दुर्गा पूजा स्थापना के अनेकों कथा है पर विजयादशमी के इस त्यौहार को बुराईयों पर अच्छाइयों की जीत का परिभाषा दी गई है
रात 10:00 बजे हुआ रावण दहन :- शास्त्रों मे दिये गये निर्धारित समय अनुसार रात 10:00 बजे रावण दहन किया गया ।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह व क्षेत्री जनपद सदस्य श्रीमती कुसुम सिंह उपस्थित थे इस दौरान उपस्थित थे मंडल अध्यक्ष भैयाथान मार्तण्ड साहू, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष महहबुल्ला रजा, सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू, मंडल महामंत्री सुनील साहू,जिला कार्यालय प्रभारी राजेस्वर तिवारी,कमेटी सहसंरक्षण उदय प्रताप सिंह व सीमा सिंह, सोनपुर सरपंच ललन प्रताप सिंह, कमेटी अध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह,कोषाध्यक्ष शिवदयाल साहू,संयोजक मोहन लाल साहु,कार्यवाह प्राण साई, महेन्द्र साहू,प्रभात गोस्वामी,युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह,मणिप्रताप काशी,कौसल सिंह,दिलीप साहू,संत कुमार साहू, हरिप्रसाद।
इस दौरान बड़सरा , बसकर करौन्दामुड़ा , डबरीपारा – सोनपुर , नावापारा , शिवप्रसाद नगर सहित आसपास के ग्रामीण जनमानस की भारी संख्या मे उपस्थिति रही ।