लखनपुर

एसपी से शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम पहुंचा जयपुर ख, शव का हुआ पुनः पोस्टमार्टम

लखनपुर। विदित हो कि लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर ख में 19 सितंबर को इतवार शाय नामक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में गांव के एक ग्रामीण के तखत में शव मिला था। जिसके बाद मृतक युवक के परिजन व ग्रामीण जन 4 अक्टूबर दिन सोमवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच युवक के हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच कराते हुए शव का पुनः पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। 6 अक्टूबर दिन बुधवार को लखनपुर तहसीलदार एजाज हाशमी के नेतृत्व में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग सयुक्त टीम लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर ख पहुंची। पंचनामा तैयार करते हुए मृतक युवक के परिजनों की सहमति लेकर कब्र खोद वाकर इतवार साए के शव को बाहर निकलवाया गया तो वहीं मृतक युवक इतवार साए के परिजनों व ग्रामीणों के समक्ष शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान लखनपुर तहसीलदार एजाज हाशमी थाना प्रभारी संदीप कौशिक सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता डॉक्टर पी एस केरकेट्टा, डॉक्टर विवेक भटनागर, डॉ अमन सिंह ,डॉक्टर समीर श्रीवास्तव सहित मृतक युवक के परिजन व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button