फसल बीमा राशि मे गबन को लेकर शिविर का आयोजन

भैयाथान। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा भैयाथान में किसानों के फसल बीमा राशि मे हुए गबन को लेकर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के द्वारा टीम गठित करते हुए जिम्मेदारों पर शक्त कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। जिसमे बीते दिनों बैंक के उस वक्त के तत्कालिक शाखा प्रबंधक सहित बैंक के अन्य तीन पर कार्यवाही किया गया ,व आगे की जांच अभी जारी है। वहीं कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने किसानों के इस समस्या को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए बैंक के अधिकारियों को शिविर लगाने को भी निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में मुख्यालय स्थित सहकारी समिति में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे फसल बीमा सहित अन्य विषयों को लेकर किसानों को उपस्थित होने को कहा गया है और अपनी समस्या शिविर में रखने की बात कही गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए समिति प्रबंधक सनलित कुशवाहा ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को शिविर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।