विद्युत विभाग ओडगी के कार्यालय जाने के लिए 200 मीटर का रास्ता जिससे पार करना एक चुनौती…… कार्यरत कर्मचारियों और विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी…. पता नहीं कब बनेगा सड़क
लालचंद शर्मा हिंंद शिखर न्यूज भैयाथान ओड़गी – आज हर व्यक्ति सर्व सुविधा चाहता है उनके लिए स्वस्थ , पानी ,सड़क, व बिजली की उचित व्यवस्था हो । ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का परेशानियों का सामना ना करना पड़े। लेकिन ब्लॉक मुख्यालय ओड़गी से महज कुछ दूर पर निर्मित विद्युत विभाग का कार्यालय मुख्य मार्ग से 200 मीटर अंदर जाने के लिए वहां के कर्मचारियों को ऐसे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है जिसकी हालात देखने से ही पता चल जाता है कि ये कोई सड़क नही बल्कि कीचड़ से भरा खदान है । 200 मीटर का कच्चा सड़क बारिश के कारण भारी गड्ढे में तब्दील हो जाता है । जिसमें वाहन चलाना तो बड़ी दूर की बात थी पैदल चलना मुश्किल हो गया है
ऐसे में विभाग के कर्मचारियों को रोज अपने कार्यालय में आने के लिए भारी मसक्कत करना पड़ता है तब कहीं जाकर ऑफिस तक पहुच पाते है और अपने कार्य के लिए दूरस्थ क्षेत्र के लिए निकलते है । इस 200 मीटर के रास्ते को दिन में कई बार पार करके सभी के लिए विद्युत आपूर्ति किया जाता है । वहीं इस कार्यालय में आने के लिए क्षेत्र वासियों को भी भारी मसक्कत करने के बाद ही ऑफिस तक पहुचा जाता है ऐसे में इन कर्मचारियों के समस्या का निदान क्यों किसी के द्वारा नही किया जा रहा ये सोचनीय है …
विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि इस रास्ते को पार करना ही एक चुनौती है बरसात में कभी कभी इस 200 मीटर के रास्ते के चलते हम लोगो को घण्टो देर हो जाती है सभी के आने के बाद ही विद्युत आपूर्ति के लिए एक साथ जाया जाता है।