सूरजपुर पुलिस ने नशीली दवाई व कट्टा सहित 1 को किया गिरफ्तार
सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर निरंतर कार्यवाही जारी है। गुरूवार, 30 सितम्बर को मुखबीर की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम ने ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर निवासी महमूद अहमद उर्फ बलला पिता मोहम्मद इदरीश के घर विधिवत दबिश देकर उसके कब्जे से नशीली कैप्सूल 744 नग, टेबलेट 485 नग, इंजेक्शन 24 नग कीमत 7396 रूपये एवं 1 नग देशी कट्टा जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध पूर्व में कई मामलों में कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बृजेश यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे।
दूसरे मामले में नशीली कफ सिरप के साथ 3 गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में थाना प्रतापपुर की पुलिस के द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम मानी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित प्रतापपुर निवासी सुधीर ठाकुर, प्रिंस गुप्ता व सुदर्शन उर्फ गोरख को पकड़ा जिनके कब्जे से 27 नग नशीली कफ सिरप जप्त कर तीनों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।